पाकुड़, सितम्बर 16 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बैंकों और प्रखंड प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। साथ ही बीडीओ ने बताया कि केसीसी एसएचजी लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराने, स्वयं सहायता समूहों को कैश क्रेडिट लिंकेज से जोड़ने तथा क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात में वृद्धि जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को और सुदृढ़ बनाने तथा लाभुकों को समय पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कल्याण कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जन्मजय बाउरी, मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक ...