बरेली, सितम्बर 17 -- बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को शहर के चार स्थानों पर अवैध व्यवसायिक निर्माणों को सील कर दिया। इज्जतनगर और किला थाना क्षेत्र में हो रहे इन निर्माणों में से कहीं नया भवन बन रहा था, तो कहीं बिना अनुमति पुराना कारोबार चल रहा था। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन ने बताया कि प्राधिकरण टीम ने मंगलवार को चार स्थानों पर कार्रवाई की है। जिसमें डॉ. निहाल सिंह गंगवार द्वारा मिनी बाईपास जाबा शोरूम के पास 110 वर्गमीटर में व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था। राजेंद्र कुमार कर्मचारी नगर मिनी बाईपास पर 300 वर्गमीटर में बना व्यावसायिक प्रतिष्ठान चला रहे थे, लेकिन नक्शे की मंजूरी नहीं दिखा सके। सुदेश सिंह रामपुर रोड थाना किला क्षेत्र में 600 वर्गमीटर में व्यवसायिक निर्माण करा रहे थे। अजय कुमार सिटी स्टेशन के सामने 250 वर्गमीटर म...