बांदा, जनवरी 13 -- बांदा । संवाददाता जिस राइफल क्लब मैदान से हाकी, क्रिकेट, वालीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों में खिलाड़ियों में देश दुनिया में शोहरत पाई। उसके नीलाम होने को लेकर खासी निराशा है। इसकी नीलामी रोकने को लेकर अब तक बीडीए के पास कोई भी स्थगन आदेश नहीं आया है जिससे अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि नीलामी नहीं होगी। 21 जनवरी को नीलामी की तिथि निर्धारित है। शहर के राइफल क्लब नीलामी की प्रक्रिया पर रोक लगाने को लेकर खिलाड़ी, समाजसेवी और राजनेता जोर आजमाइश कर रहे हैं। सदर विधायक भले ही मुख्यमंत्री से मिलकर नीलामी न होने का दावा कर रहे हैं लेकिन बीडीए को आदेश न आने से इसको लेकर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में निराशा है। उधर कांग्रेस नेता नसीमउद्दीन सिद्दीकी ने स्थगन आदेश न आने पर 17 जनवरी स...