गढ़वा, जुलाई 8 -- गढ़वा। सोमवार को बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय ने बीडीएस के पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। यह परीक्षा 1 से 3 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षार्थी पास हो गए है। परीक्षाफल के जल्द प्रकाशित होने के कारण ही सभी अगले 17 जुलाई से होने वाले विवि की परीक्षा में भाग ले पाएंगे। सभी छात्रों का एक वर्ष का बहुमूल्य समय बच जाएगा। परीक्षा फल प्रकाशित होने के बाद बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने संकायाध्यक्ष और उस विभाग के सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक को अच्छे परीक्षाफल के लिए बधाई दिया है। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) एमके सिंह ने भी सभी परीक्षार्थियों को बधाई और सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...