रांची, जनवरी 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) पाठ्यक्रम के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष की वार्षिक परीक्षा-2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सभी परीक्षाएं दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी। बीडीएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 4 से 12 फरवरी तक आयोजित होंगी। वहीं, तृतीय व चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेंगी। प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र रांची विश्वविद्यालय का स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान (बॉटनी) विभाग निर्धारित किया गया है। तृतीय व चतुर्थ वर्ष की परीक्षा विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूविज्ञान विभाग में आयोजित की जाएगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम रांची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchiuniversity.a...