मेरठ, अक्टूबर 3 -- मेरठ कांशीराम कॉलोनी में दूसरे समुदाय के युवकों ने युवक से बीड़ी मांगी। मना किया तो आरोपियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मामला दो पक्ष से जुड़ा होने के कारण हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कांशीराम कॉलोनी निवासी विनय ने बताया मोहल्ले के अकबर, सोनू, जुबैर, रियान, आयान, समीर आए और बीडी मांगने लगे। उसने बीड़ी नहीं होने की बात कही। इस पर आरोपियों ने गाली गलौज कर दी। विरोध पर मारपीट कर दी। उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...