गौरीगंज, अगस्त 30 -- अमेठी। संवाददाता रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव आरक्षियों को एसपी ने बीट बुक कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बीट बुक को पुलिस कार्यप्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण में इसे उपयोगी बताया। रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में पुलिस भर्ती के 198 आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अन्य अधिकारियों के साथ ही एसपी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा इन नव आरक्षियों को पुलिस से जुड़ी जिम्मेदारियों व कार्यों की जानकारी दी जा रही है। इसी के क्रम में एसपी ने शनिवार को आरक्षियों को बीटबुक कार्यप्रणाली शीर्षक पर विशेष क्लास में लेक्चर दिया। एसपी ने बताया कि बीटबुक पुलिस कार्यप्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसके तहत प्रत्येक बीट आरक्षी नियमित रूप से अपने बीट में भ्रमण करता है...