आरा, नवम्बर 1 -- बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार में अब सिर्फ 4 दिन बाकी है। ऐसे में एनडीए और महागठबंधन की दिग्गज चुनावी मैदान में उतर आए हैं। बीजेपी ने भी भोजपुरी स्टार पवन सिंह को चुनाव प्रचार में उतार दिया है। शनिवार को पवन सिंह ने राजद के गढ़ शाहपुर में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राकेश ओझा के समर्थन में वोट मांगे। और एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं आने देना है।शाहपुर से पवन सिंह ने चुनाव प्रचार का आगाज किया जनसभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा कि बिहार में जिस रास्ते से पहले साइकिल तक नहीं गुजर पाती थी। आज उस रास्ते से बड़ी-बड़ी गाड़ियां सरपट दौड़ रही है। हर घर में बिजली है। क्या यह विकास नहीं है। बिहार के विकास में एनडी...