नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का इंतजार काफी लंबा हो रहा है। हालांकि अलग-अलग राज्यों में पार्टी चीफ चुनने की प्रक्रिया जारी है। अब गुजरात में शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है। गांधीनगर स्थित बीजेपी मुख्यालय में राज्य ईकाई के चीफ के लिए चुनाव करवाए जाएंगे। गुरुवार को बीजेपी ने ऐलान किया था कि शुक्रवार को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और इसी दिन स्क्रूटनी भी होगी। शनिवार को वोटिंग होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। गुजरात में पाटीदार मुख्यमंत्री हैं। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि अगला बीजेपी अध्यक्ष भी ओबीसी से हो सकता है। गुजरात में मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल दक्षिण गुजरात से आते हैं। उनके उनके कार्यकाल के पांच साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि अगला बीजेपी अध...