रामपुर, सितम्बर 16 -- रामपुर। बीजी सीरीज प्रकरण को लेकर सोमवार को बरेली जोन से उप परिवहन आयुक्त रामपुर संभगाीय परिवहन कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद कार्यालय के अभिलेखों को देखा। करीब आधा घंटे रूकने के बाद वह वापस चले गए। हालांकि, शासन को भेजे गए निलंबन और नए कार्यभार पर उन्होंने कहा कि शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अभी तक वहां से ऐसा आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। शासन की ओर से सरकारी वाहनों की अलग से पहचान रखने के लिए जी सीरीज के पंजीकरण नंबर सिर्फ सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित हैं। जिसके तहत एजी, बीजी, सीजी, डीजी सीरीज के नंबरों को आम वाहन स्वामियों को आवंटित नहीं किया जा सकता है। मगर रामपुर में इस सीरीज को जारी कर दिया गया। जिसके बाद मामला संज्ञान में आया तो इस प्रकरण में जांच बैठ गई। जांच के दौरान एआरट...