बोकारो, अक्टूबर 11 -- बोकारो जेनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉक्टर बी बी करुणामय को उनके कार्य क्षमता को देखते हुए सेल प्रबंधन के द्वारा उन्हे प्रोन्नति देते हुए अधिशासी निदेशक ( चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें ) बनाया गया। जिस खुशी मे आज झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय कमेटी के सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी के नेतृत्व में इस्पातकर्मी व अस्पताल मे कार्यरत सफाई मित्रों ने उनके कार्यालय मे पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बी के चौधरी ने डाक्टर बिभूति के कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि सहज सरलता,मृदु भाषी के साथ साथ अनुशासन के दायरे मे खुद रहते हुए अस्पताल मे कार्यरत सभी डॉक्टर, स्टाफगण को अपने अनुकूल वातावरण तैयार किया है। मौके पर हसन इमाम अंन्सारी ,संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एन के सिं...