बोकारो, सितम्बर 19 -- बोकारो जनरल हॉस्पिटल में नवीनीकृत एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित न्यूरोसर्जरी आईसीयू का उद्घाटन राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने किया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) चित्त रंजन मिश्रा, अधिशासी निदेशक (संकार्य)प्रियरंजन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विभूति भूषण करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) राजन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। नवीनीकरण कार्य मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विभूति भूषण करुणामय के मार्गदर्शन तथा न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी...