नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत में चीन दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने बीजिंग में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए ठोस और चरणबद्ध कदमों की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर साझा की है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हवा एक दिन में नहीं मिलती, लेकिन मजबूत नीतियों, सख्त अमल और दीर्घकालिक दृष्टि से यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यू जिंग ने कहा कि बीजिंग का अनुभव बताता है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति, तकनीक और जनता की भागीदारी से प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है। पहला कदम : वाहन उत्सर्जन पर नियंत्रण यू जिंग के अनुसार, बीजिंग ने वाहनों के लिए चीन-6 एनआई जैसे अल्ट्रा-सख्त उत्सर्जन मानक लागू किए, जो यूरो-6 के समान हैं। पुराने और अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाया गया। कारों की संख्या नियंत्रित करने के लिए लाइस...