मनीला, जनवरी 26 -- दक्षिणी फिलीपीन में सोमवार को हुई एक घटना ने सालों पहले के टाइटैनिक हादसे की दर्दनाक यादें को फिर से ताजा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक करीब 350 से अधिक लोगों को लेकर जा रहा एक जहाज आधी रात के बाद अचानक समंदर में डूब गया। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बचावकर्मियों ने अब तक कम से कम 18 शव बरामद कर लिए हैं। वहीं करीब 316 यात्रियों को बचाए जाने के बाद भी, कई लोग लापता हैं। तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया है कि अंतर-द्वीपीय मालवाहक और यात्री नौका एम/वी त्रिशा केरस्टिन-3 जाम्बोआंगा बंदरगाह शहर से सुलु प्रांत के दक्षिणी जोलो द्वीप की ओर जा रही थी। नौका में 332 यात्री और चालक दल के 27 सदस्य सवार थे। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक तकनीकी खराबी आने के बाद नौका डूब गई। बचाए गए यात्रियों में से एक मोहम्मद खान ने बताया कि नौक...