संवाददाता, अक्टूबर 12 -- यूपी के अलीगढ़ में क्षेत्र के गांव रफायतपुर के मोड़ पर शनिवार रात को एक राजमिस्त्री की उसकी पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह पत्नी को दवा दिलाकर बाइक से लौट रहा था, तभी बाइक पर आए आरोपी ने सीने में गोली मार दी। घटना के बाद एसएसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने एक-दो लोगों के नाम बताते हुए शक जताया है। देररात मामले में तहरीर दी जा रही थी। गौंडा क्षेत्र के गांव कलुआ निवासी 30 वर्षीय रिंकू पत्र हरप्रसाद चिनाई का काम करते थे। परिजनों के अनुसार पत्नी ब्रजेश बीमार चल रही थीं। शनिवार देर शाम वह दवा लेने के लिए गांव मुरवार गई थी। देरी होने पर उसने पति को फोन किया। इस पर रिंकू पत्नी को लेकर बाइक से लौट रहे थे। बीच में बच्चा बैठा था। यह भी पढ़ें- महिला की हत्या कर प्रेमी फरार, पति जेल में; लाश के पा...