हाथरस, जुलाई 9 -- हाथरा। शहर के रामलीला ग्राउंड में बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों की सूचना पर बिजली आपूर्ति बंद हुई। स्थानीय लोगों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया। जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तब फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। यहां पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से रामलीला मैदान, बेनीगंज, घंटाघर, बागला मार्ग और पंजाबी मार्केट की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से फूंक रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि बिजली न होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...