गाज़ियाबाद, सितम्बर 5 -- मुरादनगर,संवाददाता। थानाक्षेत्र के गांव मुरादपुर पुर्सी में शुक्रवार को बीचबचाव करना एक युवक को महंगा पड़ गया। दबंग ने कैची मारकर युवक को घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव मुरादपुर पुर्सी निवासी अनुभव शर्मा ने बताया कि मेरे घर के सामने शिवा व अंशु आपस में झगड़ा कर रहे थे। झगड़ा करने वाले के हाथ में कैची थी। अनुभव शर्मा ने झगड़ा कर रहे युवकों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। इस बात से नाराज होकर एक युवक ने कैची से वार कर अनुभव के गाल पर मार दी। गंभीर हालत में अनुभव शर्मा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...