रांची, जनवरी 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा आदर्श नगर खटाल में रविवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। बीच-बचाव करने गए विधायक प्रतिनिधि रंजन झा समेत अन्य लोगों के साथ दोनों गुटों के लोग उलझ गए। उन्हें लाठी से पीटकर घायल कर दिया। घायल रंजन समेत अन्य को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि रविवार को खटाल में बच्चों की लड़ाई में बड़े आपस में उलझ गए। दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। उसी रास्ते से गुजर रहे रंजन समेत अन्य लोग बीच-बचाव करने के लिए वहां पहुंचे। आपस में मारपीट कर रहे लोग उन्हीं से उलझ गए। लाठी-डंडे से पीटने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी पीके मिश्रा, धुर्वा और विधानसभा पुलिस मौके पर पहुंची। अफरा-तफरी देखकर पुलिस ने सभी को खदेड़कर मामला शांत कराया। इस घटना में ...