गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना पुलिस ने बुधवार को एक युवक की हत्या का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसका शव दो जुलाई को जीटी रोड स्थित बंद पड़ी सोसाइटी के पास मिला था। आरोपी का उसकी साथी किन्नर से झगड़ा हो रहा था और युवक बीचबचाव करने आया। आरोपी ने सिर में हेलमेट मारकर उसकी हत्या कर दी थी। साहिबाबाद थाना पुलिस को तीन जुलाई की सुबह एमएमजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि जीटी रोड पर अर्थला के सामने पारसनाथ सोसाइटी के सामने एक युवक का शव मिला है। शव दो जुलाई की रात 10 बजे मिला था, जिसे राहगीरों ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा था। पुलिस पहुंची तो मृतक की पहचान गोविंदपुरम निवासी गौरव त्यागी के रूप में हुई। लक्ष्मीनगर स्थिति वीथ्रीएस मॉल में कंट्रोल रूम एग्जेक्यूटिव थे। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले थे। पोस्टमार्टम में सिर...