चाईबासा, अगस्त 24 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। नव युवक संघ मोगरा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। इस फाइनल मैच में बीके एचडी बिनसाई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संडिल कल्प जगन्नाथपुर को एक गोल से पराजित किया और खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच का उद्घाटन जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु एवं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी अविनाश हेब्रम ने फुटबॉल को किक मारकर किया। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। विजेता टीम बीके एचडी बिनसाई को Rs.35 हजार नकद, जर्सी और फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम संडिल कल्प जगन्नाथपुर को Rs.25 हजार नकद, जर्सी और फुटबॉल पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी महताब आलम, जिंतुगढ़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु, एएसआई विश्वनाथ हेब्रम,...