फरीदाबाद, अक्टूबर 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल में भर्ती होने वाली गर्भवतियों को अब बीके अस्पताल प्रबंधन की ओर से दलिया व खिचड़ी के साथ दूध और अंडा भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह गर्भवतियों को प्रसव के बाद शारीरिक रूप से सक्षम के करने के साथ शिशु के लाभकारी रहेगा। इसे लेकर प्रधान चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर टेंडर जारी किया गया है। बीके अस्पताल में एक सामाजिक संस्था द्वारा गर्भवतियों को खिचड़ी, दलिया उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा विशेष उत्सवों पर कई बार खीर व फल भी उपलब्ध कराए जाते हैं। खिचड़ी एवं दलिया से मिलने वाला पोषण गर्भवती एवं उसके शिशु के लिए पर्याप्त नहीं होता है। इसका परिणाम दोनों के ही स्वास्थ्य पर पड़ता है। कई बार शिशु को पर्याप्त पोषण नहीं मिलने से कुपोषित रह जाता है। इससे उसके शारीरिक विकास पर प्रभाव पड़ता ...