लखनऊ, अगस्त 26 -- बीकेटी, संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन चार के तहत मंगलवार को बीकेटी तहसील के पल्हरी गांव में प्रॉपर्टी डीलरो के द्वारा लगभग 10 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। पल्हरी गांव में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा लगभग 10 बीघा जमीन पर प्लाटिंग करके भोले भाले ग्राहकों को फंसाकर प्लॉट बेचे जा रहे थे। इन प्लाटो का एलडीए से नक्शा पास नहीं कराया गया था। अन्य प्रक्रिया भी अधूरी थी। प्राधिकरण द्वारा इन प्रॉपर्टी डीलरों को कई बार नोटिस भी जारी किया जा चुका था। उसके बावजूद भी यह लोग प्लाटो की बिक्री कर रहे थे। जिसको संज्ञान में लेकर एलडीए की जोन चार की टीम, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्लॉटिग को ध्वस्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...