कोडरमा, सितम्बर 3 -- मरकच्चो। बैंक ऑफ इंडिया नवलशाही शाखा की ओर से वित्तीय समावेशन जागरूकता शिविर का आयोजन बच्छेडीह पंचायत भवन एवं खरखार पंचायत भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वित्तीय साक्षरता केंद्र अध्यक्ष ए.के. सिंह एवं शाखा प्रबंधक श्री पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत नए खाते खोलने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही जन सुरक्षा योजना के तहत बीमा कराया गया तथा निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय करने के लिए केवाईसी की प्रक्रिया संपन्न की गई। इसके अतिरिक्त, बढ़ते साइबर अपराधों से लोगों को सतर्क करने हेतु प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों को ऑनलाइन लेनदेन के दौरान सावधानी बरतने एवं सुरक्षित बैंकिंग की दिशा में जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि श...