बगहा, जनवरी 25 -- बगहा। बाबा भूतनाथ महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देने जा रही दो छात्राएं सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। घायल छात्राए खुशबू कुमारी और सलमा खातून के नगर के शास्त्री नगर निवासी है। दोनो डिग्री कॉलेज की बीए पार्ट-वन की छात्राएं हैं। दोनों छात्राएं परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र बाबा भूतनाथ कॉलेज जा रही थीं। इसी दौरान मलकौली के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं, जिससे वे घायल हो गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों छात्राओं को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डा.ए.के.तिवारी ने बताया कि दोनों छात्राओं की स्थिति सामान्य है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों छात्राएं परीक्षा केंद्र पहुंचीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...