मुरादाबाद, जून 13 -- घर से परीक्षा देने मझोला क्षेत्र में आई कटघर क्षेत्र निवासी युवती लापता हो गई। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रामपुर के एक युवक, उसके भाई और मां के खिलाफ बहलाफुसला कर अगवा करने का केस दर्ज किया है। कटघर थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी बीए फाइनल ईयर की छात्रा है। 9 जून को दोपहर करीब दो बजे बेटी घर से अपने छोटे भाई के साथ परीक्षा देने के लिए मझोला के लाइनपार केजीके कॉलेज गई थी। पेपर समाप्त होने के बाद वह घर नहीं लौटी। शिकायतकर्ता के अनुसार उनके बेटे ने कॉल करके बताया कि कॉलेज बंद हो गया, लेकिन दीदी नहीं आई। पीड़ित के अनुसार उन्होंने बेटी की सहेलियों और परिचितों के यहां पता लगाया, लेकिन उसका पता नहीं चला। आरोप लगाया कि रामपुर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बढ़ापुरा निवासी रवि ...