सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में बीए एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 15 सितंबर तक जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया है उनका प्रवेश काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। यह जानकारी विवि के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ.अविनाश प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की मांग को देखते हुए आवेदन पंजीकरण के लिए पोर्टल पुनः खोला गया है। यह पोर्टल 30 सितंबर तक खुला रहेगा। जो अभ्यर्थी 30 सितंबर तक पंजीकरण कर लेंगे उनकी मेरिट सूची 30 सितंबर के बाद जारी की जाएगी और उनका प्रवेश भी काउंसलिंग प्रक्रिया से कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...