लातेहार, सितम्बर 6 -- लातेहार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सेवा योजना बनवारी साहू कॉलेज के तत्वाधान में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। मौके पर सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर कॉलेज के सचिव अंजू गुप्ता ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के प्रोफेसरों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने सभी गुरुजनों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहा कुमारी कविता कुमारी अनुप्रिया कुमारी आयुष चौधरी धीरज कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल रहीं। फोटो- शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते शिक्षक सांसद प्रतिनिधि के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन महुआडांड़ प्रतिनिधि। जिला कार्यक...