लोहरदगा, अगस्त 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर क्षेत्र के बीएस कॉलेज के समीप होटल का गंदा पानी और अवशिष्ट पदार्थ सड़क पर बहाए जाने से स्थानीय लोगों समेत दुकानदारों और राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है। गंदे पानी ने इलाके की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। सड़क पर कीचड़ और पानी जमने से न केवल आवागमन में दिक्कत हो रही है, बल्कि चारों ओर फैली दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। मामले में स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस गंदगी और बदबू के कारण उनकी दुकादारी सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं। ग्राहक आते तो हैं, लेकिन बदबू के कारण ज़्यादा देर रुकना पसंद नहीं करते। इससे उनके कारोबार पर असर पड़ रह है। दुकानदारों ने होटल मालिक से कई बार गंदगी के सही निष्पादन की अपील की, लेकिन हर बार उनकी बातें अनसुनी कर दी गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद ...