बरेली, जनवरी 17 -- बरेली। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित कृषि संकाय के कई पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की है। इसमें बीएससी कृषि, बीएससी कृषि आनर्स प्रथम, तृतीय, पंचम व सप्तम के साथ एमएससी कृषि प्रथम सेमेस्टर की बैक पेपर, तृतीय सेमेस्टर की मुख्य/भूतपूर्व एवं बैक परीक्षा के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित थी। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 16 जनवरी से पुनः उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी 18 जनवरी तक फॉर्म भरकर परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे। वहीं, 19 जनवरी तक महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन अनुमोदन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...