अमरोहा, जनवरी 11 -- बीएसडी एकेडमी के कक्षा छह के 14 व कक्षा नौ के 20 विद्यार्थियों का लखनऊ व गोरखपुर के सैनिक स्कूल में चयन हुआ है। जिससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है। प्रबंध समिति ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया है। शनिवार को एकेडमी के प्रबंधक नितिन धारीवाल ने बताया कि लखनऊ व गोरखपुर के सैनिक स्कूल की 2026 की लिस्ट में 34 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है। जिसमें कार्तिक, अंश चौधरी, शुभ भड़ाना, असद चौधरी, शिवम, कपिल कुमार, अनंत, हिमांशी, रितिका, विमल, विधि शर्मा आदि शामिल है। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में निर्देशिका सुशीला धारीवाल ने सभी चयनित विद्यार्थियों को फूलमाला पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर रवि शर्मा, राहुल पाल, विपिन कुमार, रौनक अलुना, पारुल, निशांत, विपिन, संचित आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...