साहिबगंज, जनवरी 8 -- पतना। बीएसके कॉलेज में आदिवासी सांस्कृतिक परिषद् तीन दिवसीय सोहराय समारोह को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर पहुंच गया है। कॉलेज परिसर में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। सोहराय समारोह कार्यक्रम के दूसरे दिन राजमहल सांसद विजय हांसदा व झामुमो के केन्द्रीय सचिव पंकज मिश्रा अतिथि होंगे। इस संबंध में छात्रावास के छात्रनायक सह आदिवासी सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष हेमलाल हांसदा ने बताया कि 10 जनवरी शनिवार के दिन गोड टंडी में गोड पूजा के साथ सोहराय समारोह शुरू होगा। गोड टंडी बरहड़वा विवेकानंद स्टेडियम को बनाया गया है। वहीं 11 जनवरी रविवार को दाका, खुंटाव, जाले व हाकु काटकोम अनुष्ठान होगा। इसी दिन अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, व 12 जनवरी सोमवार को साकरात अनुष्ठान के साथ सोहराय का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...