अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा। बीएसए डा.मोनिका ने गुरुवार को गजरौला ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रहदरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय छात्र उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर छात्र संख्या आठ पाई गई। मिड-डे-मील पंजिका में 68 बच्चे दर्ज पाए गए। वर्ष 2025-26 की खेल सामग्री (किट) नहीं क्रय की गई थी। दो टेबलेट के सापेक्ष एक पाया गया। कक्षा कक्ष में पाठ्य पुस्तक अस्त व्यस्त पड़ी मिलीं। स्मार्ट क्लास बंद थी। बीएसए ने नाराजगी जताते हुए स्टॉफ को फटकार लगाई। कमियों को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया। तीन दिन के भीतर प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। यहां के बाद बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय सिहाली गौसाई का निरीक्षण किया। विद्यालय की दीवार पर टोल फ्री नंबर लिखा हुआ नहीं पाया गया। दो टेबलेट के सापेक्ष मात्र एक पाया गया...