गंगापार, जुलाई 10 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बीएसए देवव्रत सिंह ने गुरुवार को औचक रूप से फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय थानापुर, प्राथमिक विद्यालय रूदापुर, प्राथमिक विद्यालय सराय मनोहर, प्राथमिक विद्यालय सराय घूरदास, उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय मनोहर आदि विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि छात्र नामांकन कम होना चिंता का विषय है। इसलिए अधिक से अधिक नामांकन कराएं। बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण दें ताकि उनमें रुचि बढ़े। उनके साथ बीईओ मुख्यालय शिव औतार भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...