सुल्तानपुर, जून 13 -- - मई माह में परिषदीय बच्चों की उपस्थित कम दर्ज करने पर बीएसए के रडार पर आए बीईओ - खंड शिक्षाधिकारियों की ढिलाई के कारण प्रदेश की रैकिंग में जिले की हुई फजीहत सुलतानपुर, संवाददाता। जिले के खंड शिक्षाधिकारियों की ढिलाई से मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मई माह में परिषदीय बच्चों की उपस्थिति 70 से 75 प्रतिशत से कम दर्ज कराने पर जिला प्रदेश की रैकिंग में पीछे हो गया है। इस कारण अधिकारियों को जवाब देना पड़ा। बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने नगर समेत आठ खंड शिक्षाधिकारियों के वेतन रोकने का आदेश जारी किया। बीईओ धनपतगंज, कुड़वार, लम्भुआ, कादीपुर, बल्दीराय,भदैया, कूरेभार ने 70 प्रतिशत से कम तथा प्रतापपुर कमैचा, मोतिगरपुर, दूबेपुर,जयसिंहपुर व करौदीकला के बीईओ 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति दर्ज किया था। नगर शिक्षाधिकारी ने सबसे कम दर्ज कराई उपस्थि...