सिद्धार्थ, जनवरी 9 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों के मानदेय संबंधी बिल समय से बीएसए दफ्तर में न पहुंचने को लेकर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आक्रोश जताया है। सभी बीईओ पर पूर्व बीएसए के समय से बिल प्रस्तुत करने संबंधी निर्देश को भी हवा-हवाई में लेने का आरोप लगाया है। मानदेय प्रपत्र समय से न पहुंचने पर संबंधित बीआरसी पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ल ने बताया कि बजट की उपलब्धता के बाद भी शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान समय से नहीं हो रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह बीआरसी स्तर से बीएसए दफ्तर को समय से बिल प्रस्तुत न करना है। बताया कि पूर्व में तत्कालीन बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर प्र...