हापुड़, अगस्त 30 -- बीएसए रीतू तोमर के निरीक्षण में पांचवीं बार गैरहाजिर मिली डायट परिसर में स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की फुल टाइम टीचर को नोटिस जारी होगा। नोटिस के जबाव के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर द्वारा गुरुवार रात्रि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निरीक्षण करने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान वार्डन गुरमीत कौर के साथ एक पूर्ण कालिक शिक्षिका आयशा उपस्थित मिली। जिसमें एक पूर्ण कालिक शिक्षिका चित्रा देवी अनुपस्थित पाई गई आअैर एक पूर्णकालिक शिक्षिका पूनम आकस्मिक अवकाश पर थी और दो सहायक रसोईया उपस्थिति पाई गई। एक मुख्य रसोईया मनीता आकस्मिक अवकाश पर थी। बीएसए ने बताया कि औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने वाली शिक्षिका चित्रा देवी उन्हें अब तक पांच बार गैरहाजिर मिल चुकी हैं। उन्ह...