अलीगढ़, जून 10 -- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले डॉ. प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में भिक्षा याचन प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारी ने हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी। साथ ही एससीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि बीएसए कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए 27 सूत्रीय शिकायत पत्र ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे क्षुब्ध होकर संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में भीख मांगी। एसीएम तृतीय के माध्यम से मुख्यमंत्री...