बागपत, अगस्त 20 -- बागपत। बीएसए और सिसाना गांव की दलित महिला प्रधान के बीच हुए विवाद ने अब राजनैतिक रूप ले लिया है। मंगलवार को ग्राम प्रधान के घर भाजपा जिलाध्यक्ष पहुंचे और प्रधान को हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, भाजपा के एससी मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा बनाई जा रही वीडियो का विरोध करते हुए बीएसए रिर्कािडंग बंद करने को कहते हुए कैमरे पर झपटती नजर आ रही हैं। एससी मोर्चा के जिला महामंत्री सतेंद्र मौर्य ने पदाधिकारियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दुव्र्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्...