बलिया, दिसम्बर 22 -- बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के अनुमोदन के बाद जिले के एआरपी के 65 रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा, माइक्रो टीचिंग एवं साक्षात्कार में 43 अभ्यर्थियों चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों का ब्लाक आवंटन 23 दिसम्बर यानि आज मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया जायेगा। आवंटन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सामाजिक विज्ञान में एआरपी के 13 रिक्त पद के सापेक्ष अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा सर्वप्रथम ब्लॉक आवंटन प्रक्रिया में प्रतिभाग किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ब्लॉक नहीं लिया जाता है या ब्लॉक आवंटन प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं किया जाता है, उस स्थिति म...