पटना, जनवरी 13 -- बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न विभागों से प्राप्त नए एवं संशोधित अधियाचनाओं को जोड़ने के बाद कुल रिक्तियों की संख्या 24,492 हो गई है। अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए परीक्षा शुल्क जमा करने और आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि में विस्तार किया गया है। अब ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2026 व आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इससे पहले शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी और आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 तय थी। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in का नियमि...