बोकारो, दिसम्बर 21 -- बोकारो स्टील प्लांट में सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जिम्मेदार कार्य प्रणालियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स) अनुप कुमार दत्त ने एस एम एस 2 और सीसीएस विभाग का दौरा कर वहां कार्यरत कर्मचारियों तथा ठेका श्रमिकों के साथ सुरक्षा संवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक डी के सक्सेना, महाप्रबंधक (सुरक्षा ) विकास गुप्ता , विभागीय सुरक्षा अधिकारी के साथ विभाग के कर्मचारी तथा ठेका श्रमिक मौजूद थे। अपने संबोधन में श्री दत्त ने कार्यस्थल पर सभी कार्यरत कर्मियों से सतर्क रहने, सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और प्रत्येक गतिविधि को सावधानीपूर्वक करने की अपील की। उन्होंने जोखिम पहचान एवं जोखिम आकलन की प्रभावी प्रथाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन प्रक्रियाओं का दृढ़ता से पालन दुर्घटनाओ...