बोकारो, नवम्बर 7 -- बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट में सभी वर्ग के कर्मचारी अपने कार से प्लांट स्थित कार्यस्थल पर जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें बीएसएल प्रबंधन की ओर से कार पास निर्गत किया जाएगा। कामगारों की करीब एक दशक पुरानी मांग पर सेल प्रबंधन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस बाबत बीएसएल प्रबंधन की ओर से सर्कूलर भी जारी कर दिया गया है। पहले सिर्फ अधिकारियों को ही प्लांट में प्रवेश की अनुमति थी लेकिन अब कर्मचारी सभी मौसम में कार से प्लांट कार्य करने पहुंच सकेंगे। कामगारों की इस मांग को लेकर बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन(बीडू) विगत कई वर्षों से निदेशक प्रभारी से लेकर केंद्रीय इस्पात मंत्री तक उठा चुकी है। जिसके बाद अधिकारियों के तर्ज पर कामगारों को यह सुविधा मिलेगी। प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत करते हुए बीडू के अध्यक्ष व महासचिव सहित...