बोकारो, अक्टूबर 7 -- बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप 2 में 28 सितंबर को कार्य करने के दौरान झुलसे दुसरे ठेका मजदूर ओम प्रकाश महली की भी मौत मंगलवार को बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वह 70 प्रतिशत से अधिक झुलस चुका था। आनन फानन में बोकारो इस्पात प्रबंधन ने नियम के अनुसार मृतक की पत्नी आशा महली को नियुक्ति पत्र सौंप दिया। इस अवसर पर इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष टीडी मंडल सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र सौंपा गया। श्री मंडल ने कहा इंटक के महामंत्री विरेंद्र चौबे के प्रयास से परिजनों को नियुक्ति पत्र प्रबंधन ने सौंपा है। कहा इंटक शुरू से ही मजदूरों के हक में लड़ाई जारी रखा है। किसी भी मजदूर चाहे वह ठेका मजदूर हो या फिर बीएसएल मजदूर सभी की सेवा समान रूप से करता आया है। इस अवसर परअनिरुद्ध शर्मा, अज...