बोकारो, जनवरी 8 -- बोकारो इस्पात संयंत्र ने जल संरक्षण व पुनर्चक्रण के क्षेत्र में एक और उपलब्धि दर्ज करते हुए संसाधन प्रबंधन की दिशा में एक नया मानक स्थापित किया है। जल प्रबंधन विभाग (डब्ल्यूएमडी) की ओर से निरंतर, सुनियोजित पहलों के परिणामस्वरूप बीते एक वर्ष के दौरान न केवल जल की कुल खपत में कमी आई है। बल्कि ताजे जल की शुद्ध लागत में भी ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। पिछले एक वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में जहां कुल जल खपत 99,86,400 घन मीटर थी, वहीं दिसंबर 2025 में यह घटकर 72,81,600 घन मीटर रह गई। यह मासिक जल दोहन में लगभग 27 प्रतिशत की प्रभावशाली कमी को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि इस अवधि में जल दरों में वृद्धि के बावजूद बीएसएल ने ताजे जल की शुद्ध लागत में लगभग 55 प्रतिशत की कमी हासिल की है। प्रमुख पहलों के तहत ज़ीरो लिक्विड ...