बोकारो, सितम्बर 15 -- सिटी पुलिस की टीम ने बीएसएल एडीएम बिल्डिंग के सामने टू टैंक गार्डेन से हथियार के साथ दो डकैतों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। डकैत गिरोह के सभी सात सदस्य एकत्र होकर डकैती की योजना बना रहे थे, थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में निवास करने वाले बीएसएल के एक बड़े कॉन्ट्रैक्टर के घर डकैती की घटना को अंजाम देनी थी। इससे पहले सिटी इंस्पेक्टर सुदामा दास ने इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर सशस्त्र बल के साथ टू टैंक गार्डेन की घेराबंदी कर दो सदस्यों को गिरफ्तार कर होने वाली डकैती की घटना पर विराम लगा दिया। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने सोमवार को सिटी थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में घटना से पूर्व इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार 20 वर्षीय राजकुमार यादव व 18 वर्षीय कुणाल कु...