बोकारो, मई 29 -- बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में एबीबी ड्राइव्स पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 30 मई तक के लिए बीएसएल के अनुभवी फ़ैकल्टी के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कुल 20 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए हैं। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) देवाशीष सरकार, मुख्य महाप्रबंधक नीता बा, महाप्रबंधक हरिहर राउत शामिल रहे। जय नारायण यादव ने सभी प्रतिभागियों व मुख्य अतिथियों का स्वागत किया व इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) देवाशीष सरकार ने कहा औद्योगिक प्रयोग में लाये जाने वाले मोटर को स्मार्ट, सुरक्षित और कुशल तरीके से नियंत्रित करना संयंत्र के उत्पादन प्रक्रिया के लिए अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्ष...