बोकारो, अगस्त 27 -- बोकारो। बीएसएल के डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर की नई सुविधाओं का लोकार्पण मंगलवार को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक सुरेश सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक राजश्री बनर्जी, सीआर मिश्रा, बीजीएच के प्रभारी डॉ. बीबी करुणामय, सीजीएम (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी, प्रशिक्षक व बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस अपग्रेडेड केंद्र में आधुनिक चेंजिंग रूम व रेस्ट रूम जैसी सुविधाएँ विकसित की गई हैं। नई सुविधाओं से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए और भी बेहतर वातावरण व सभी आवश्यक सहूलियतें उपलब्ध होंगी। जबकि डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर की स्थापना 21 नवंबर 2013 को की गई थी और तब से यह कई उभरते तीरंदाजों के लिए आधारशिला साबित हो रहा है। वर्...