बोकारो, अगस्त 25 -- बोकारो शहर के सेक्टर 12 स्थित जर्जर आवासों को मरम्मत नहीं किए जाने के विरोध में बीएसएल नगर सेवा भवन के समक्ष सोमवार को आवास बचाओ संघर्ष समिति ने एक दिवसीय धरना दिया। आंदोलन में बड़ी संख्या में कर्मचारी, सेवानिवृत्तजन, विधवाएं और प्रभावित परिवार शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सेक्टर 12 के जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत, रिटेंशन बहाली और वैकल्पिक आवास की व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। सभा को संबोधित करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने कहा विगत पांच महीने बीत जाने के बावजूद प्रबंधन ने अपने वादे पूरे नहीं किए। एनबीसीसी को ठेका देने के बाद हालात बदतर हो गई है। सेक्टर 12 में रहनेवाले लोगों आज भी असुरक्षा,सिपेज और दरकती दीवारों में जीने को मजबूर हैं। प्रदर्शन के दौरान चेतावनी देते हुए समिति के सदस्यों ने कहा यदि प...