बोकारो, जनवरी 22 -- बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र में कोक ओवन बैटरी संख्या 5 की कोल्ड रिपेयर के उपरांत बैटरी के कमीशनिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में 21 जनवरी को चिमनी लाइट-अप की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। यह गतिविधि बैटरी के कमीशनिंग की प्रक्रिया का एक अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है। कोक ओवन बैटरी संख्या-5 के कमीशनिंग कार्य के तहत चिमनी का लाइट अप अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनुप कुमार दत्त की ओर से किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) गुलशन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज) एसआर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) प्रकाश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं इस्पात कर्मी उपस्थित थे। इधर, बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा राष्ट्री...