बोकारो, सितम्बर 19 -- सम्पदा न्यायालय बोकारो की ओर से गुरूवार को अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को मजिस्ट्रेट कैलाश प्रसाद साहु, पुलिस बल और बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम की उपस्थिति में खाली कराने का अभियान चलाया गया। जिसके कब्ज़ा मुक्त कराए गए आवास में ई टाईप आवास संख्या सेक्टर 12 सी का आवास संख्या 1112, 12 सी का आवास संख्या 1227,12 सी का आवास संख्या 1112,सेक्टर 12 ई का 3080, 12 ई का आवास संख्या 4258, 12 एफ का डी टाईप आवास संख्या 2148, 12 ए का डी टाईप आवास संख्या 1006 केा अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...